पटना, 04 नवम्बर 2025–
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पवित्र दिन हमारे समाज में आस्था, सद्भाव और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त बनाता है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का पर्व हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है। यह दिन धार्मिक स्नान, दीपदान और पूजा-अर्चना के साथ-साथ दान और सेवा की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि इस पावन अवसर पर लोग गंगा और अन्य पवित्र नदियों में स्नान कर ईश्वर से सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना करते हैं।
नीतीश कुमार ने कहा कि हमें इस पर्व से प्रेरणा लेकर समाज में भाईचारा, सद्भाव और मानवता की भावना को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कामना की कि कार्तिक पूर्णिमा का यह शुभ दिन राज्य और देश में शांति, सौहार्द और खुशहाली लेकर आए तथा सभी के जीवन में नए उत्साह और ऊर्जा का संचार करे।