BIG BREAKING- Bihar के बाराचट्टी में NDA उम्मीदवार ज्योति मांझी पर हमला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती

Rajan Singh

NEWS PR DESK- गया: बाराचट्टी विधानसभा से हम उम्मीदवार सह वर्तमान विधायक ज्योति मांझी पर चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त हुई जब वे अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर रही थीं। हमले में उन्हें चोटें आई हैं और उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। बल तैनात कर दिए गए हैं। भाजपा नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Share This Article