बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पश्चिम चंपारण जिले के सिकटा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। यह जनसभा एनडीए गठबंधन की ओर से जेडीयू प्रत्याशी समृद्ध वर्मा के समर्थन में जनता हाई स्कूल मैदान में आयोजित की जा रही है।
सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियां पूरी
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। पूरे मैदान में बैरिकेडिंग की गई है और लोगों के बैठने की विस्तृत व्यवस्था की गई है। सीएम नीतीश कुमार हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगे और सीधे मंच की ओर जाएंगे। एनडीए के कार्यकर्ताओं ने रैली को सफल बनाने के लिए अंतिम तैयारियां पूरी कर ली हैं।
मंच पर दिखेगा एनडीए का दम
इस सभा में जेडीयू के साथ-साथ भाजपा, हम (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) और एनडीए के अन्य घटक दलों के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसे सिकटा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के चुनाव अभियान का अहम पड़ाव माना जा रहा है।
एनडीए प्रत्याशी समृद्ध वर्मा ने कहा कि सिकटा की जनता विकास, शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे मुद्दों पर एकजुट है और एनडीए के पक्ष में मतदान करने को तैयार है। ग्रामीण इलाकों से लोग बड़ी संख्या में सभा स्थल की ओर आ रहे हैं। प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया है ताकि आवागमन सुचारू रहे।
राजनीतिक माहौल पर नज़र
स्थानीय लोगों की नजर मुख्यमंत्री की रैली में होने वाली घोषणाओं और सरकार की पिछली योजनाओं पर रहेगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह जनसभा सिकटा के चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है और आगामी चरणों के रुझानों की दिशा भी तय करेगी।
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को पूरी हो चुकी है। अब दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। सिकटा की यह सभा एनडीए के लिए दूसरे चरण से पहले एक बड़ा जनसंदेश मानी जा रही है।