पीरपैंती में गरजे अमित शाह बोले, “महागठबंधन नहीं, महा ठगबंधन… बिहार में फिर से जंगलराज लाने की साजिश

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा में आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।सभा स्थल पर पहुँचने पर अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया गया।अपने संबोधन की शुरुआत में अमित शाह ने भागलपुर की पावन धरती को हाथ जोड़कर नमन किया। उन्होंने कहा कि वे सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ मंदिर, भागलपुर के बुढ़ानाथ मंदिर, मनसकामना नाथ मंदिर और भूतनाथ मंदिर को प्रणाम करते हुए सभा की शुरुआत कर रहे हैं।सभा के दौरान अमित शाह ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला।

उन्होंने कहा महागठबंधन अब महा ठगबंधन बन गया है। ये लोग भेष बदलकर फिर से बिहार में जंगलराज लाना चाहते हैं लेकिन जनता का एक-एक वोट इस बार जंगलराज की वापसी को रोकेगा।अमित शाह ने कहा कि महागठबंधन का न तो कोई नेता है, न कोई नीति, जबकि एनडीए पांच पांडवों की तरह मजबूती से चुनाव मैदान में उतरी है।उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि महागठबंधन की योजना है कि अगर उनकी सरकार बनी तो अपहरण और खून-खराबे के लिए अलग मंत्रालय बना देंगे।गृह मंत्री ने दावा किया कि बिहार के आधे हिस्से में मतदान हो चुका है और लालू प्रसाद यादव की पार्टी का सफाया हो गया है।

Share This Article