बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी वारदात की खबर सामने आई है। अपराधियों का कहर लगातार जारी है। दिनदहाड़े बदमाशों ने डीसीएम को गोली मार दी और 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जीरो माइल स्थित यूनियन बैंक के पास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड के डीसीएम अवनीश कुमार को निशाना बनाया। वारदात के दौरान अपराधियों ने पहले अवनीश कुमार को गोली मारी और फिर रुपये से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। बताया जा रहा है कि हमलावर दो थे — एक बाइक चला रहा था जबकि दूसरा वारदात को अंजाम दे रहा था।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है।