‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के टप्पू बने भव्य गांधी ने तोड़ी चुप्पी, मुनमुन दत्ता संग सगाई की अफवाह पर दिया बड़ा बयान

Jyoti Sinha

टीवी का सबसे चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 16 सालों से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो के कई किरदार आज घर-घर में पहचाने जाते हैं। इन्हीं में से एक हैं भव्य गांधी, जिन्होंने करीब 9 साल तक टप्पू का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीता।

हाल ही में भव्य गांधी और शो में ‘बबीता जी’ का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। वडोदरा में होने वाली कथित सगाई की अफवाह ने फैंस को हैरान कर दिया था। अब खुद भव्य गांधी ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।


“मां को फोन आया तो हैरान रह गए थे हम”

हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू में भव्य ने बताया,

“एक दिन किसी शख्स ने मेरी मां को फोन कर पूछा कि क्या मेरी सगाई मुनमुन दत्ता से हुई है? मां बहुत नाराज़ हो गईं और उन्होंने उस व्यक्ति से कहा कि ऐसी बात सोचने से पहले ज़रा जांच तो कर लीजिए। यह खबर अचानक आई थी और हम सब दंग रह गए थे। इसमें जरा भी सच्चाई नहीं थी।”


“मुनमुन को दीदी की तरह मानता हूं”

भव्य ने अफवाहों पर साफ सफाई देते हुए कहा कि वह मुनमुन दत्ता को अपनी बड़ी बहन की तरह मानते हैं और उनसे काम के दौरान बहुत कुछ सीखा है।
उन्होंने कहा,

“मुनमुन दीदी हमेशा सपोर्टिव रही हैं। वो मेरी मेंटॉर जैसी हैं। लोग जो बातें बना रहे हैं, उनका कोई आधार नहीं है।”


पहले भी कर चुके हैं सफाई

भव्य इससे पहले भी एक इंटरव्यू में यह स्पष्ट कर चुके हैं कि “सगाई की खबरों में जिस टप्पू की बात की जा रही थी, वो मैं नहीं था।”
उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें और उनकी मां को लगातार फोन आ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने सभी को समझाना पड़ा कि यह खबर पूरी तरह फेक है।

Share This Article