पटना में बड़ा हादसा: दानापुर में मकान की छत गिरी, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौ/त

Jyoti Sinha

बिहार में चुनावी माहौल के बीच पटना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के दानापुर अनुमंडल के मानस नया पानापुर 42 पट्टी गांव में रविवार देर रात एक मकान की छत गिर जाने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब परिवार के सभी लोग सो रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

सोते वक्त ढही छत, मलबे में दफन हुआ पूरा परिवार

जानकारी के अनुसार यह इलाका सारण और पटना जिले की सीमा से सटा दियारा क्षेत्र है। रात के समय अचानक जोरदार आवाज के साथ बबलू खान के मकान की छत ढह गई। कुछ ही मिनटों में पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी प्रयासों के बाद मलबे से शवों को बाहर निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे से पूरा गांव स्तब्ध है।

जर्जर मकान बना मौत का सबब

ग्रामीणों ने बताया कि बबलू खान का यह मकान इंदिरा आवास योजना के तहत कुछ साल पहले बना था। समय के साथ घर की दीवारों और छत में दरारें पड़ गई थीं। आर्थिक तंगी के कारण बबलू इसकी मरम्मत नहीं करा सका, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई। बताया जा रहा है कि बबलू ही अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी मौत के साथ परिवार की खुशियाँ भी समाप्त हो गईं।

प्रशासन से मुआवजे की मांग

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि दियारा क्षेत्र में कई पुराने और जर्जर मकान हैं, जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।

Share This Article