हिंदी सिनेमा के दिग्गज विलेन प्रेम चोपड़ा अस्पताल में भर्ती, परिवार ने कहा – फिक्र की कोई बात नहीं

Jyoti Sinha

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और हिंदी फिल्मों के मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा को हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार के मुताबिक यह भर्ती सिर्फ सावधानी के तौर पर की गई है और उनकी तबीयत को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।

अभिनेता के दामाद विकास भल्ला ने बातचीत में बताया कि, “यह अस्पताल में भर्ती होना एक नियमित चेकअप प्रक्रिया का हिस्सा है। उम्र के इस पड़ाव में स्वास्थ्य की निगरानी जरूरी हो जाती है, लेकिन प्रेम जी बिल्कुल स्थिर हैं और फिक्र की कोई जरूरत नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि अभिनेता को दो से तीन दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

वहीं, उनके इलाज में शामिल डॉ. जलिल पार्कर ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को हृदय से जुड़ी दिक्कतों और वायरल एवं फेफड़ों के संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया था। हालांकि, वे आईसीयू में नहीं बल्कि सामान्य वार्ड में हैं और उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक उम्र के साथ रिकवरी में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन अभिनेता जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे।

प्रेम चोपड़ा का फिल्मी करियर छह दशक से भी ज्यादा लंबा रहा है। 1960 के दशक में शिमला से मुंबई आकर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। ‘वो कौन थी?’, ‘तीसरी मंजिल’, ‘उपकार’, ‘दो रास्ते’, ‘क्रांति’, ‘बेताब’, और ‘एजेंट विनोद’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने यादगार भूमिकाएँ निभाईं।

Share This Article