भोजपुर में मद्यनिषेध विभाग की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त, चालक गिरफ्तार

Jyoti Sinha

भोजपुर जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मद्यनिषेध विभाग को बड़ी सफलता मिली है। जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया के आदेश पर मद्यनिषेध टीम लगातार छापेमारी और वाहन जाँच अभियान चला रही है। इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश को सूचना मिली कि एक कार के माध्यम से भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाई जा रही है।

महत्वपूर्ण छापेमारी:
निरीक्षक मद्यनिषेध प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम को बक्सर-पटना फोरलेन, कायमनगर ओवर ब्रिज, NH-922, थाना गीधा के पास वाहन जाँच के दौरान सफलता मिली। शक के आधार पर हुंडई क्रेटा कार को रोका गया। जांच में कार के अंदर से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई। वाहन पर कानूनी निबंधन संख्या भी नहीं मिली।

गिरफ्तारी और शराब की मात्रा:
वाहन के चालक राहुल कुमार, निवासी रामवृक्ष राय, पकौली, थाना-विदूपुर, जिला-वैशाली को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई हेतु न्यायालय को सुपुर्द किया गया। जप्त शराब में शामिल हैं:

  • 8 PM Special Blended Scotch Whisky 180ml – 480 पीस
  • After Dark Blue Rare Grain Whisky 180ml – 576 पीस
  • Royal Stage Superior Whisky 750ml – 24 पीस
  • Officer’s Choice Original Whisky 180ml – 288 पीस

कुल शराब की मात्रा 1368 पीस (259.920 लीटर) है। इसकी बाजार कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी गई है।

टीम और कार्रवाई:
जप्त शराब उत्तर प्रदेश से वैशाली लाई जा रही थी। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, साथ ही मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Share This Article