दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी का सख्त रुख – साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, जांच NIA को सौंपी गई

Jyoti Sinha

दिल्ली में हुए भीषण धमाके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “इस विस्फोट के षड्यंत्रकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” प्रधानमंत्री ने यह टिप्पणी भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान की।

पीएम मोदी का बयान:
भूटान में संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में जो भयावह घटना हुई, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं और पूरे देश की ओर से उनके साथ खड़ा हूं।”
उन्होंने बताया कि वह लगातार जांच एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हैं। “कल रातभर एजेंसियों के साथ विचार-विमर्श चलता रहा। जानकारियों के तार जोड़े जा रहे हैं और हमारी जांच एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएंगी।”

जांच NIA को सौंपी गई, फिदायीन एंगल पर शक
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके में अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। शुरुआती जांच में फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है।

फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं तार
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि इस धमाके का संबंध फरीदाबाद के आतंकी मॉड्यूल से हो सकता है। सोमवार को गिरफ्तार की गई डॉ. शाहीन, जो आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भारत इकाई की महिला विंग की प्रमुख बताई जा रही है, से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं।

शाहीन के भाई के घर छापेमारी
डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज के लखनऊ स्थित घर पर आज यूपी एटीएस ने छापेमारी की। घर बंद था, जिसके बाद पुलिस ने ताला तोड़कर तलाशी ली। फिलहाल परवेज फरार बताया जा रहा है।

Share This Article