दिल्ली में 10 नवंबर को हुए बम धमाके के बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गोपालगंज जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिले के प्रमुख धार्मिक स्थल थावे दुर्गा मंदिर और थावे जंक्शन पर बम डिस्पोजल स्क्वाड और मेटल डिटेक्टर टीम ने पहुंचकर पूरे इलाके की गहन जांच की।
थावे मंदिर और स्टेशन पर सघन जांच अभियान
सुरक्षा टीमों ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के बैग, सामान और वाहनों की तलाशी ली। इसके अलावा थावे जंक्शन के साथ-साथ पूरे जिले के होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में भी चेकिंग की जा रही है। इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित कर रहे हैं।
डीजीपी का निर्देश: हर जिले में चौकसी बढ़े
गृह मंत्रालय की ओर से जारी राष्ट्रीय हाई अलर्ट के बाद बिहार डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आदेश दिया है कि पर्यटक स्थलों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी बढ़ाई जाए।
डीजीपी के निर्देश के बाद गोपालगंज पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।
गोपालगंज पहले से एजेंसियों के रडार पर
सूत्रों के अनुसार, गोपालगंज में पहले भी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कई संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें शेख अब्दुल नईम जैसे आतंकी शामिल हैं। इसी इतिहास को देखते हुए दिल्ली धमाके के बाद से गोपालगंज फिर से सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर है और पुलिस ने एहतियातन सख्ती बढ़ा दी है।
सीवान में भी रेलवे स्टेशन पर जांच तेज़
वहीं, सीवान जंक्शन पर RPF, RPSF और GRP की संयुक्त टीम ने सोमवार देर रात तक सघन जांच अभियान चलाया। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल और ट्रेनों के अंदर यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की गई।