NEWS PR DESK- आज का पंचांग 12 November 2025: आज काल भैरव जयंती के साथ बुधवार व्रत की गणेश पूजा है. व्रत रखकर काल भैरव की पूजा करने से रोग, दोष, भय आदि से मुक्ति मिलती है. पंचांग के अनुसार आज मार्गशीर्ष कृष्ण अष्टमी तिथि, अश्लेषा नक्षत्र, बालव करण, शुक्ल योग बना है. बुध दोष है तो हरे वस्त्र, हरी मूंग, हरा चारा, हरे फल आदि दान करें. पंचांग से देखें आज के शुभ मुहूर्त और अशुभ समय.
आज के शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:56 ए एम से 05:49 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
विजय मुहूर्त: 01:53 पी एम से 02:36 पी एम
अमृत काल: 04:58 पी एम से 06:35 पी एम
निशिता मुहूर्त: 11:39 पी एम से 12:32 ए एम, नवम्बर 13
आज के अशुभ समय
यमगण्ड- 08:02 ए एम से 09:23 ए एम
गुलिक काल- 10:44 ए एम से 12:05 पी एम
राहुकाल- 12:05 पी एम से 01:26 पी एम
दुर्मुहूर्त- 11:44 ए एम से 12:27 पी एम
दिशाशूल- उत्तर