दिल्ली क्राइम 3 में हुमा कुरैशी का सबसे डार्क अवतार, एक्ट्रेस ने बताया कैसे उतरती हैं ऐसे खलनायक किरदारों में

Jyoti Sinha

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज महारानी 4 रिलीज हुई थी और अब दिल्ली क्राइम सीजन 3 13 नवंबर को स्ट्रीम हो चुकी है। सोशल मीडिया पर इस सीरीज को लेकर जबरदस्त चर्चा है, खासकर इसलिए क्योंकि इस बार हुमा एक बेहद नेगेटिव और गहरे किरदार में दिखाई दे रही हैं। दर्शक उनके इस रूप को देखकर हैरान भी हैं और प्रभावित भी।

“डार्क रोल करना अच्छा लगता है” – हुमा कुरैशी

एक इंटरव्यू में हुमा ने अपने किरदार को लेकर कहा कि वे पहले भी कई ग्रे शेड वाले रोल निभा चुकी हैं और उन्हें ऐसे किरदार पसंद आते हैं। लेकिन दिल्ली क्राइम 3 में उनका रोल अब तक के सभी किरदारों से अलग और ज्यादा डार्क है।
उन्होंने बताया—“मेरे आसपास के लोग भी कहते थे कि ऐसे किरदार निभाओ जो बुरे हों। मैंने इसे तारीफ की तरह लिया। इस बार सिर्फ ग्रे नहीं, बल्कि इंसान की काली सच्चाई वाले किरदार को निभाने का मौका मिला।”

हुमा ने कहा कि इस बार उनकी टीम ने तय किया कि यह किरदार असली और जमीन से जुड़ा लगे—ऐसा नहीं जैसे पुराने समय की ओवर-द-टॉप विलेन।

किरदार में ढलने का तरीका

हुमा ने बताया—“हम चाहते थे कि मीना एक वास्तविक व्यक्ति लगे, इसलिए उसमें हल्का-सा हरियाणवी टच दिया गया, ताकि दर्शक उसे किसी आम इंसान की तरह महसूस कर सकें, बस फर्क इतना कि वो गलत रास्ते पर चल पड़ी है।”

हुमा का “बड़ी दीदी” वाला किरदार दर्शकों को डराने के साथ-साथ हिला देने में भी कामयाब हो रहा है।
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा—“मुझे बस शॉट से पहले 10 सेकंड की पूरी शांति चाहिए। बस उतना समय काफी है किरदार में उतरने के लिए। एक्शन और कट के बीच खुद को बहने देना पड़ता है… ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं।”

Share This Article