हनुमान मंदिर के पास बोरिंग नहीं होने पर बैकुंठपुर में हंगामा, ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन तेज

Jyoti Sinha

भागलपुर (सुल्तानगंज)– नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड 25 स्थित बैकुंठपुर गांव में नए बोरिंग की गलत लोकेशन को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बोर्ड बैठक में बोरिंग की जगह हनुमान मंदिर के पास तय की गई थी, लेकिन इसके बावजूद बोरिंग किसी दूसरी जगह कराया जा रहा है।


ग्रामीणों का आरोप—“हनुमान मंदिर के पास बोरिंग की मंजूरी थी, फिर क्यों बदला स्थान?”

वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार और ग्रामीणों ने बताया कि सामान्य बोर्ड की बैठक में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि नया बोरिंग हनुमान मंदिर के पास लगाया जाएगा।
लेकिन उनका कहना है कि नगर सभापति और पूर्व वार्ड पार्षद सीता देवी की सांठगांठ के कारण बोरिंग सीता देवी की निजी जमीन पर कराया जा रहा है, जिससे पूरे गांव में रोष फैल गया है।
ग्रामीणों ने मांग की है कि बोरिंग सिर्फ और सिर्फ हनुमान मंदिर के पास ही लगाया जाए।


पूर्व वार्ड पार्षद सीता देवी का बयान—“जमीन मेरी है, मैं अपने प्लॉट पर काम करा सकती हूँ”

पूर्व वार्ड पार्षद सीता देवी ने ग्रामीणों के आरोपों से इंकार किया। उन्होंने कहा कि जहां बोरिंग हो रहा है, वह उनकी निजी जमीन है और वे अपनी संपत्ति पर किसी भी तरह का काम करा सकती हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बोरिंग का अंतिम निर्णय नगर परिषद का विषय है और इस बारे में फैसला नगर परिषद कार्यालय ही लेगा।


मामले को लेकर तनाव, ग्रामीणों की बड़ी संख्या रही मौजूद

विरोध प्रदर्शन के दौरान दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने हनुमान मंदिर के पास ही बोरिंग स्थापित करने की मांग दोहराई।
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के बीच विवाद बढ़ने से गांव में माहौल कुछ समय तक तनावपूर्ण बना रहा।

Share This Article