फर्जी लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैक, दो बैंक खाते खाली—होमगार्ड बना शिकार

Jyoti Sinha

भागलपुर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने बिजली मीटर अपडेट कराने के नाम पर भागलपुर संयुक्त भवन में तैनात एक होमगार्ड के जवान को झांसे में लिया और उनसे 92 हजार रुपये की ठगी कर ली बरारी थाना क्षेत्र के बड़ी खंजरपुर के रहने वाले होमगार्ड जवान विनोद कुमार यादव ने बताया की बैंक में उसने अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ी मुश्किल से पैसे जमा किए थे लेकिन बीते छह नवंबर को वे साइबर ठगी के शिकार हो गए मामले को लेकर पीड़ित जवान के पुत्र नितेश कुमार ने भागलपुर साइबर थाना में आवेदन दिया है .

फिलहाल पुलिस साइबर अपराधियों को दबोचने का प्रयास कर रही है साइबर थाना में दिए गए आवेदन में नितेश कुमार ने लिखा है कि छह नवंबर को दिन के करीब 12 बजे उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाईल 9263726398 से कॉल आया और बोला की मैं इलेक्ट्रिसिटी ऑफिस से बोल रहा हूँ, आपका मीटर अपडेट नहीं हैं मीटर अपडेट करने के लिए 100 रुपया का रिचार्ज करना होगा उसके बाद whatsapp के माध्यम से बिहार इलेक्ट्रिसिटी से जुड़ा एक लिंक भेजा, लिंक पर क्लिक करते ही मोबाईल बंद हो गया कुछ देर बाद जब मोबाइल खुला तो बैंक खाता खाली हो चुका था वहीं ततकाल पीड़ित जवान के पुत्र ने साइबर क्राइम के टॉल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई.

Share This Article