भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत इस्माइलपुर थाना क्षेत्र में हुए नंदकिशोर मंडल हत्याकांड का पुलिस ने महज दो घंटे में खुलासा कर दिया है पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर एसआईटी टीम ने तकनीकी और मानव स्रोतों की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया इस्माइलपुर थाना को सूचना मिली कि मेघला टोला स्थित खेत में नंदकिशोर मंडल का खून से लथपथ शव पड़ा है सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस एवं एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर तेजी से कार्रवाई की और मुख्य आरोपी विकास कुमार पिता दिनेश मंडल, निवासी बसाठा, थाना इस्माइलपुर को गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली.
गिरफ्तार विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि नंदकिशोर मंडल का भतीजा विकास की पत्नी को भगा कर ले गया था इस मामले में जब उसने नंदकिशोर से पूछा कि उसकी पत्नी कहाँ है और उसका भतीजा कहाँ गया है तो नंदकिशोर ने कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया इसी बात से आक्रोशित होकर विकास ने 15 नवंबर की शाम खेत में घात लगाकर नंदकिशोर की चाकू से गला और पेट काटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहना खून से सना कपड़ा भी बरामद कर लिया है.