बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद भी तस्करों की कोशिशें जारी हैं, लेकिन गोपालगंज पुलिस ने एक बार फिर इन्हें कड़ी चुनौती दी है। कुचायकोट थानाध्यक्ष दर्पण सुमन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने NH-27 स्थित बलथरी चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
जांच के दौरान पुलिस ने ट्रक में 567 कार्टन से भरी लगभग 5019.48 लीटर प्रीमियम विदेशी शराब पकड़ी, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है।
सोयाबीन की आड़ में की जा रही थी तस्करी
कंटेनर को देखकर प्रारंभ में यह एक सामान्य मालवाहक ट्रक प्रतीत हो रहा था। तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ऊपर की परत में सोयाबीन की बोरियां रखी थीं, जबकि उसके नीचे करोड़ों की शराब छिपाई गई थी।
पुलिस की सतर्कता और गुप्त सूचना के आधार पर किए गए इस ऑपरेशन में पूरा खेल खुलकर सामने आ गया।
पंजाब से मुजफ्फरपुर तक का कनेक्शन
बरामदगी के बाद सामने आया कि यह शराब जालंधर (पंजाब) से लोड की गई थी और इसे मुजफ्फरपुर तक पहुँचाने की योजना थी। पूछताछ में तस्करों ने कई अहम सुराग दिए हैं, जिनकी तफ्तीश पुलिस कर रही है।
पुलिस कर रही है नेटवर्क की गहन जांच
थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया—
“कंटेनर से 5000 लीटर से अधिक विदेशी शराब जब्त की गई है। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये है। तस्करी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी है। इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।”
इस कार्रवाई के बाद गोपालगंज में शराब माफियाओं में खलबली मच गई है। लगातार बढ़ती पुलिस कार्यवाही के चलते तस्कर नए तरीके आजमा रहे हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी उनके हर प्रयास को नाकाम कर रही है।
संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इस केस से जुड़े और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं।