शपथ ग्रहण समारोह से पहले पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षा को लेकर हलचल तेज हो गई है।सोमवार को एयरपोर्ट परिसर में उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्य सचिव, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एयरपोर्ट प्रशासन और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए।सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य VVIPs पटना आने वाले हैं।
इसी को देखते हुए सुरक्षा के हर पहलू की समीक्षा की गई।मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और पुलिस के वरीय अधिकारियों ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए तैयारियों की जानकारी ली।बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने भी एयरपोर्ट पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया।