भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को जबरदस्त जीत मिली है और इसका प्रभाव भागलपुर जिले में भी साफ दिखाई दिया। जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की जिससे समर्थकों में उत्साह का माहौल है भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रोहित पांडे की जीत के बाद जिले में खुशी की लहर दौड़ गई।
इसी खुशी को व्यक्त करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भागलपुर के प्रसिद्ध बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में रुद्राभिषेक किया जिलाध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि 11 साल बाद भागलपुर में भाजपा की ऐतिहासिक वापसी हुई है उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में पूरे बिहार में महागठबंधन का सुफड़ा साफ हो गया और जनता ने दोबारा एनडीए को अपना भरोसा दिया है।रुद्राभिषेक कार्यक्रम में एनडीए के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे और मंदिर परिसर में विजय के नारे गूंजते रहे.