नीतीश कुमार का शपथ ग्रहण,गांधी मैदान में भव्य तैयारियां,मनोज तिवारी और मैथिली ठाकुर पेश करेंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

Jyoti Sinha

20 नवंबर को नीतीश कुमार एक बार फिर राज्य की कमान संभालते नजर आएंगे। वह 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, और पटना का गांधी मैदान इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का केंद्र होगा। समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं। खास बात यह है कि मंच पर सांस्कृतिक रंग भी बिखरेगा—सांसद मनोज तिवारी और अलीनगर से नव-निर्वाचित विधायक मैथिली ठाकुर लगभग दो घंटे का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

11 बजे से शुरू होगा सांस्कृतिक समारोह

कार्यक्रम के दौरान ज़मीनी संस्कृति की झलक दिखाने के लिए जट-जटिन, झिझिया, सामा-चकेवा समेत कई पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति होगी।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी।

समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि करीब डेढ़ लाख लोग गांधी मैदान में पहुंच सकते हैं।

गांधी मैदान में बनाए गए तीन विशेष मंच

कार्यक्रम को सुव्यवस्थित करने के लिए मैदान में तीन अलग-अलग मंच तैयार किए जा रहे हैं—

  1. मुख्य मंच – जहाँ प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा।
  2. वीआईपी मंच – विशेष अतिथियों के बैठने की व्यवस्था यहाँ होगी।
  3. कलाकारों का मंच – सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकारों के लिए समर्पित मंच बनाया जा रहा है।

गांधी मैदान के गेट नंबर 1 से वीवीआईपी का प्रवेश होगा। मुख्य मंच के पीछे मजबूत लोहे की बैरिकेडिंग लगाई गई है।
समारोह स्थल में जर्मन हैंगर पंडाल भी तैयार किए जा रहे हैं। वीआईपी का प्रवेश गेट नंबर 4 से निर्धारित किया गया है।

सुरक्षा और सुविधाओं की विशेष व्यवस्था

सुरक्षा के लिहाज से मैदान के हर गेट पर मेटल डिटेक्टर और सख्त जांच व्यवस्था होगी।
आम जनता की एंट्री गेट नंबर 10 समेत अन्य कुछ गेटों से होगी।
पीने के पानी के लिए वाटर एटीएम और पानी टैंकर मैदान में लगाए जा रहे हैं।

अधिकारी लगातार स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और मंच निर्माण, सुरक्षा, बैठने की व्यवस्था और वीवीआईपी मार्ग से जुड़े सभी पहलुओं की समीक्षा कर अंतिम प्लान तैयार कर रहे हैं।

Share This Article