भागलपुर पीरपैंती बाराहाट एनएच पर मिर्जागांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने चलती मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी हादसे में कमलचक निवासी रंजीत कुमार यादव और उनकी दो वर्षीय नन्ही बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मोटरसाइकिल से बाराहाट से सामान खरीदकर घर लौट रहे थे, तभी अचानक पिकअप ने पीछे से धक्का मार दिया, जिससे वे सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए दुर्घटना को देखते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पीरपैंती रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार और जीतू कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टरों के अनुसार रंजीत कुमार के सिर और चेहरे पर गहरे घाव आए हैं, जबकि बच्ची को अंदरूनी चोटें लगी हैं।
दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था सबसे हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े हादसे के कई घंटों बाद भी इसीपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार को घटना की जानकारी नहीं थी। पूछताछ के दौरान जब उनसे इस दुर्घटना के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने अनभिज्ञता जताई और कहा कि उन्हें अभी सूचना मिली है तथा मामले की जांच के लिए गश्ती दल भेजा जा रहा है स्थानीय लोगों ने सड़क पर आए दिन हो रहे हादसों पर चिंता जताते हुए प्रशासन से पिकअप और भारी वाहनों पर नियंत्रण कड़े करने की मांग की है, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं पर रोक लग सके।