भागलपुर शहर में लगातार बढ़ते जाम ने आम जनता की परेशानी बढ़ा दी है। शहर के अधिकांश चौक-चौराहों पर रोजाना लंबा जाम लग रहा है जिससे लोगों को घंटों फंसे रहने की नौबत आ रही है। इस गंभीर होती स्थिति को देखते हुए भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने बताया कि आज भी यातायात डीएसपी के साथ जाम की समस्या को लेकर विस्तृत वार्ता हुई। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस बल की कमी महसूस की जा रही थी लेकिन अब चुनाव समाप्त हो गया है। इसलिए कल तक सभी पुलिसकर्मियों और ट्रैफिक जवानों को अपनी-अपनी ड्यूटी पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ तैनात रहने का आदेश दे दिया गया है।
डीएम ने उम्मीद जताई कि पुलिस बल की तैनाती बढ़ने से शहर में जाम की समस्या में जल्द सुधार होगा और आम लोगों को राहत मिलेगी