NEWS PR डेस्क : पटना नदी थाना क्षेत्र के जेठूली गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक घर में संचालित हो रही नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया, जहाँ लंबे समय से अवैध रूप से शराब तैयार की जा रही थी।
पुलिस ने मौके से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों पिछले एक साल से अलग–अलग ब्रांड के नाम पर नकली शराब तैयार कर बाजार में सप्लाई करते थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की, जिसमें 2 लाख 9 हजार नगद, विभिन्न ब्रांडों के रैपर और लेबल, एक ड्रम में तैयार की गई शराब तथा दर्जनों भरी हुई बोतलें शामिल हैं।
नदी थाना के अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर सप्लाई नेटवर्क और अन्य जुड़े लोगों की जानकारी जुटा रही है। गांव में हुई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे है.