NEWSPR डेस्क। पटना जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी पटना और वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 11–12 दिसंबर की देर रात बेऊर थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व एसडीओ पटना सदर, एसडीपीओ फुलवारीशरीफ-1 और जिला खनन पदाधिकारी ने किया। टीम ने अचानक कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू ढो रहे 9 ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया। वहीं अवैध खनन व परिवहन में शामिल 1 व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह संयुक्त अभियान चलाया गया। जब्त वाहनों और गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसडीपीओ फुलवारीशरीफ-1 सुशील कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी और एसएसपी के निर्देश पर ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि बालू माफियाओं पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध बालू खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।