कुख्यात शराब माफिया सुमन देवी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध शराब और हत्या से संबंधित 12 मामलों में पुलिस को थी तलाश

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सिटी की कुख्यात शराब माफिया और हत्या मामले में फरार चल रहे लेडी डॉन सुमन देवी को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया है। सुमन देवी पर पटना के अलग-अलग स्थान में हत्या और शराब तस्करी के एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस इन्हें कई महीनो से तलाश कर रही थी। मामले की पुष्टि करते हुए पटना सिटी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी दो डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि सुमन देवी की गिरफ्तारी के बाद उनके संपत्ति जो इन्होंने अवैध तरीके से अर्जित की है उसको जप्त करने के लिए न्यायालय से आग्रह किया जाएगा।

बताते चले कि सुमन देवी पटना के कुख्यात और टॉप टेन अपराधियों में शुमार जयकांत राय की पत्नी है। जयकांत राय को पुलिस अभी कुछ माह पूर्व गिरफ्तार कर जेल भेज दी है। जयकांत राय के जेल जाने के बाद उनके सभी अवैध कारोबार उनकी पत्नी सुमन देवी ने संभाल रखा था। सुमन देवी का पटना के आसपास एक बड़े शराब तस्करी का गिरोह है। जिसका जाल दियारा से पटना सिटी तक फैला है।

बताया जा रहा है कि सुमन देवी दियारा से नाव से शराब मंगा कर पटना के विभिन्न इलाकों में बड़े पैमाने पर सप्लाई करती हैं। सुमन देवी पर शराब तस्करी के अलावा हत्या के मामले भी दर्ज हैं। पटना सिटी पुलिस को यह सूचना मिली कि धवलपुरा के नजदीक सुमन देवी एक बड़े पैमाने पर शराब का डील करने आ रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर सुमन देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इनके अन्य सहयोगियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर लेगी। इसे लेकर पुलिस पूरी तैयारी में जुट गई है।

Share This Article