NEWSPR डेस्क। स्पेशल विजलेंस की टीम ने भवन निर्माण विभाग के अधिकारी गजाधर मंडल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के तहत पटना समेत राज्य के तीन अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
जांच में सामने आया है कि गजाधर मंडल ने अपने ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक, करीब 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है। इसी आधार पर स्पेशल विजलेंस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

छापेमारी के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक से जुड़े कागजात और संपत्ति से संबंधित रिकॉर्ड बरामद किए हैं, जिन्हें जांच के दायरे में लिया गया है। विजलेंस अधिकारियों का कहना है कि बरामद दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
फिलहाल स्पेशल विजलेंस की टीम पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में इस कार्रवाई में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।