NEWSPR डेस्क। मेहंदीगंज थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहाँ मुँह बोले चाचा ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता के अनुसार आरोपी ने खुद को भरोसेमंद रिश्तेदार बताते हुए उसे मौसी के यहां ले जाने के बहाने घर से बाहर बुलाया और फिर एक सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी ने नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे वह दहशत में आ गई।
आरोपी की पहचान रघुवर यादव उर्फ धीरज कुमार के रूप में हुई है, जो बिरुआचक का रहने वाला बताया जा रहा है। यह घटना 14 दिसंबर की है। पीड़िता की शिकायत पर मेहंदीगंज थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि नाबालिग के साथ हुए इस जघन्य अपराध में आरोपी को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।