NEWSPR डेस्क। पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया प्रखंड से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ सीडीपीओ कार्यालय केसरिया में पदस्थापित सुपरवाइजर अंबालिका कुमारी को ₹4000 रिश्वत लेते हुए पटना विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से पूरे कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार, सुपरवाइजर अंबालिका कुमारी पर सरकारी कार्य के निष्पादन के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। पीड़ित की शिकायत के बाद पटना विजिलेंस अन्वेषण ब्यूरो ने पूरे मामले की जांच की और योजना के तहत केसरिया स्थित सीडीपीओ कार्यालय में जाल बिछाया। जैसे ही आरोपी सुपरवाइजर ने ₹4000 की रिश्वत ली, विजिलेंस टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आरोपी को अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई के बाद सीडीपीओ कार्यालय के कर्मियों में अफरा-तफरी का माहौल है। विजिलेंस टीम मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि कहीं इस रिश्वतखोरी में अन्य लोग भी शामिल तो नहीं हैं।