NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। नौबतपुर थाना क्षेत्र में स्मैक की खरीद–बिक्री में संलिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। नौबतपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक टेम्पो चालक अपने वाहन में स्मैक छिपाकर डिलीवरी करने जा रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष नौबतपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक संदिग्ध टेम्पो को रोककर जांच की गई। जांच के क्रम में टेम्पो चालक के पास से 150 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ बरामद किया गया। इसके बाद आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया तथा प्रयुक्त टेम्पो को भी जब्त कर लिया गया है।
इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत कांड दर्ज कर जांच एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी के संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) पटना श्री भानु प्रताप सिंह ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी भी हाल में नशा कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा।