शीतलहर के कहर के बीच प्रशासन का रवैया, रिक्शा चालकों के लिए परेशानी का बना सबब

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में बढ़ते ठंड के प्रकोप से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. तेज पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ गई है. लेकिन भागलपुर जिला प्रशासन और नगर निगम लापरवाह बना हुआ है. अब तक चौक चौराहों पर ठंड से बचने के लिए जरूरतमंदों के लिए किसी भी तरह के अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

सिर्फ स्टेशन के समीप एक जगह अलाव की व्यवस्था है जो नाकाफी साबित हो रहा है. जबकि ठंड की मार सबसे जायदा रिक्शा चालक और देहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग झेल रहे हैं. परेशान रिक्शा चालक और मजदूर कुड़ा चुनकर अलाव जलाकर आग तापने को मजबूर दिख रहे हैं.

कुड़ा जलाकर शरीर को गर्म करने का प्रयास करते दिख रहे रिक्शा चालक और मजदूर जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन से प्रत्येक चौक चौराहों पर अलाव जलाने की बात कह रहे है

भागलपुर से शयामानंद सिह की रिपोर्ट

Share This Article