पटना पुलिस की गुंडई उजागर! चौक थाना का सिपाही बिना हेलमेट–बिना नंबर प्लेट गाली-गलौज करते मारता दिखा

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सिटी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पटना पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चौक थाना में पदस्थापित एक सिपाही खुलेआम गुंडई करता दिखाई दे रहा है।

वीडियो में सिपाही बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए नज़र आ रहा है, साथ ही उसकी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी है। इतना ही नहीं, वह एक व्यक्ति को गंदी-गंदी गालियां देते हुए बेरहमी से मारते-पीटते भी दिखाई देता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब कानून के रखवाले ही नियमों को ताक पर रखकर इस तरह की हरकतें करेंगे, तो आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे। मामले के सामने आने के बाद चौक थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग कि जा रही हैँ. अब देखना लाजमी होगा ऐसे पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई होती हैँ.

Share This Article