पटना समेत बिहार के सभी जिलों में कोल्ड डे अलर्ट, कोहरे से जनजीवन प्रभावित

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। पटना सहित बिहार के सभी जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड डे अलर्ट जारी किया है। सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है, वहीं रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

कोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि कुछ उड़ानों को रद्द करना पड़ा है। सुबह के समय यात्रियों और ऑफिस जाने वालों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठंड और बढ़ेगी। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Share This Article