NEWSPR डेस्क। पटना रेल यात्रियों को कोहरे की वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं, जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक 12310 तेजस एक्सप्रेस करीब 4 घंटे की देरी से चल रही है. 12394 सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे लेट है.
12304 पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट, 22362 अमृत भारत एक्सप्रेस 10 घंटे, 20802 मगध एक्सप्रेस 4 घंटे और 12368 विक्रमशीला एक्सप्रेस भी 4 घंटे की देरी से चल रही है. वहीं 15484 महानंदा एक्सप्रेस और 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है. यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की गई है.