जीत का जश्न बना अफरा-तफरी का कारण, जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल समाहरणालय गेट पर बेहोश

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद जहां एक ओर जीत का जश्न मनाया जा रहा था वहीं दूसरी ओर समाहरणालय परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। यह घटना समाहरणालय के मुख्य गेट पर उस समय हुई जब नवनिर्वाचित अध्यक्ष के समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चुनाव परिणाम घोषित होते ही माहौल उत्साह से भर गया था। इसी दौरान जिला परिषद सदस्य शिव कुमार मंडल की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे समाहरणालय गेट पर ही बेहोश हो गए। उन्हें गिरता देख मौके पर मौजूद जिला परिषद सदस्यों और अन्य लोगों ने तुरंत उन्हें संभाला।

घटना की जानकारी मिलते ही अन्य जिला परिषद सदस्य मौके पर पहुंचे और बिना देरी किए शिव कुमार मंडल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।बताया जा रहा है कि चुनावी तनाव और अत्यधिक उत्साह के कारण उनकी तबीयत बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि चिकित्सकीय जांच के बाद ही उनकी स्थिति को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।

Share This Article