खनन माफिया का दुस्साहस, SDM- SDPO की टीम पर हमला, 5 ट्रैक्टर जब्त

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क। अररिया जिले के फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की शिकायतों के आलोक में डीएम विनोद दूहन के निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के लिए एसडीएम रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया है। धावा दल ने शुक्रवार को अनुमंडल क्षेत्र के फारबिसगंज, बथनाहा और नरपतगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान फारबिसगंज, बथनाहा, नरपतगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध खनन के आरोप में बालू लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बथनाहा थाना क्षेत्र के बेलाही पंचायत अंतर्गत भद्रेश्वर नहर के पास धावा दल द्वारा अवैध खनन कर बालू लोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया। इसी क्रम में अचानक धावा दल के ऊपर दस से पंद्रह लोगों ने हमला कर दिया।

जिसमें एसडीएम, एसडीपीओ समेत अन्य अधिकारी बाल- बाल बच गए। धावा दल पर किए गए हमले को लेकर बथनाहा थाना में कांड दर्ज की जा रही है। धावादल में एसडीएम रंजीत कुमार रंजन के अलावे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, खनिज विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार एवं संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष शामिल थे। धावा दल द्वारा सुरसर नदी के विभिन्न घाटों पर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में नरपतगंज थाना क्षेत्र में अवैध सफेद बालू का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलाही पंचायत के भदेश्वर नहर के समीप एक ट्रैक्टर को अवैध बालू अनलोड करते हुए जब्त किया गया।

Share This Article