NEWSPR डेस्क। पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खजुर बन्ना इलाके में पुलिस ने उस समय छापेमारी की जब पांच आरोपी चोरी के जेवरात और नगदी का आपस में बंटवारा कर रहे थे। छापेमारी के दौरान एक आरोपी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार आरोपी फरार होने में सफल रहे।
पुलिस ने मौके से 3 ग्राम सोना, 15,000 रुपए नगद और एक कीपैड मोबाइल बरामद किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 23 दिसंबर को रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक मकान में सभी आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
चोरी का सामान बांटने के लिए ही पांचों आरोपी खजुर बन्ना इलाके में इकट्ठा हुए थे, तभी पुलिस ने दबिश दी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।