NEWSPR डेस्क। बिहार के बांका जिले से दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। आधी रात मोबाइल पर प्रेमी से बात करना एक युवती की जान ले बैठा। सामाजिक प्रतिष्ठा और गुस्से में अंधे होकर पिता और भाई ने मिलकर अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया।
मृतका की पहचान चमरैली गांव निवासी सुप्रिया कुमारी के रूप में हुई है, जो गुरुवार से लापता थी। शनिवार को गांव से महज 250 मीटर दूर एक नहर से उसका खून से लथपथ शव बरामद हुआ। हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए सुप्रिया के पिता शशिभूषण झा ने पड़ोसी गांव के युवक शैलेश यादव पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच और साक्ष्यों ने इस झूठी कहानी की परतें खोल दीं।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के अनुसार, FSL टीम को घर के कमरे में कई जगह खून के धब्बे मिले, जिससे स्पष्ट हो गया कि वारदात घर के अंदर ही अंजाम दी गई थी। जांच में खुलासा हुआ कि सुप्रिया की हत्या उसके कमरे में बेड पर गला रेतकर की गई। मृतका के प्रेमी शैलेश यादव ने पुलिस को बताया कि 1 जनवरी की रात करीब 10:30 बजे उसकी सुप्रिया से फोन पर बात हो रही थी। बातचीत के दौरान सुप्रिया ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मदद की गुहार लगाई। इसके बाद फोन पर मारपीट और चीखने की आवाजें आईं और कॉल अचानक कट गया।
हत्या के बाद आरोपियों ने खून से सनी बेडशीट और अन्य सामान जला दिए। जांच के दौरान पिता के हाथ में बंधे कलावे (रक्षासूत्र) पर भी खून के निशान मिले। सख्ती से पूछताछ में पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक, सुप्रिया अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी और विरोध करने पर घर छोड़ने की धमकी दे रही थी। इसी बात से नाराज होकर पिता और भाई ने मिलकर खौफनाक कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों मुख्य आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।