BSSC अध्यक्ष आलोक राज का अचानक इस्तीफा, दो दिन में ही छोड़ा पद

Puja Srivastav

NEWSPR डेस्क| बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब इसके नवनियुक्त अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि उन्होंने पदभार संभालने के महज दो दिन बाद ही त्यागपत्र सौंप दिया।

जानकारी के अनुसार, आलोक राज की नियुक्ति 1 जनवरी 2026 को BSSC के चेयरमैन पद पर की गई थी। लेकिन 48 घंटे के भीतर ही उन्होंने बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया। उनके इस अचानक फैसले से प्रशासनिक गलियारों में हलचल मच गई है।

हालांकि, आलोक राज के इस्तीफे के पीछे की असल वजह को लेकर अब तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। ऐसे में उनके अचानक पद छोड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

पूर्व आईपीएस अधिकारी के रूप में आलोक राज की नियुक्ति से आयोग में पारदर्शिता और कार्यप्रणाली में सुधार की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन इतनी कम अवधि में उनका इस्तीफा देना न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि कई सवाल भी खड़े करता है।

अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सरकार उनके इस्तीफे को कब और किन परिस्थितियों में स्वीकार करती है। इसके बाद ही पूरे मामले की तस्वीर साफ हो सकेगी।

Share This Article