NEWS PR डेस्क: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की TRE 3.0 परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। EOU ने संजीव मुखिया गिरोह के सक्रिय और वांछित सदस्य बिपुल कुमार उर्फ बिपुल शर्मा को पटना के गोला रोड इलाके से गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई की पुष्टि EOU के डीजी नैयर हसनैन खान ने की है। उन्होंने बताया कि बिपुल शर्मा लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी। गुप्त सूचना के आधार पर SOG की टीम ने गोला रोड स्थित उसके मकान से उसे दबोच लिया।
EOU के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी पर धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी एक्ट और बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ के दौरान बिपुल शर्मा ने स्वीकार किया है कि वह संजीव मुखिया गिरोह का सक्रिय सदस्य है और पेपर लीक नेटवर्क के तार बिहार, झारखंड और हरियाणा तक जुड़े हुए थे।
जांच में यह भी सामने आया है कि यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल अभ्यर्थियों को पास कराने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम वसूलता था। अब तक इस पेपर लीक मामले में कुल 289 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि अन्य की तलाश में EOU की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।