NEWSPR डेस्क | भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहाबाद बैकुंठपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दबंगों द्वारा एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला शौभा देवी ने बताया कि उनके पति मनोज कुमार ने शाहाबाद चौक के समीप जमींदार नकुलदेव साह से एक कट्टा जमीन खरीदी थी। इसी जमीन को लेकर पहले से मकान में रह रहे राजेन्द्र साह, उनके पुत्र नीरज कुमार व सूरज कुमार तथा उनके सहयोगी जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे।
पीड़िता के अनुसार आरोपितों ने उनके पति और देवर को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही। आरोप है कि कबीरमठ बैकुंठपुर गांव के पास सब्जी लेकर घर लौटने के दौरान राजेन्द्र साह, उनके दोनों पुत्रों और सहयोगियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इस दौरान जान से मारने की धमकी देते हुए जमीन छोड़ देने का दबाव भी बनाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर से श्यामनंदन सिंह की रिपोर्ट...