विश्व हिंदी दिवस पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने दी शुभकामनाएं

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: पटना: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) संजीव श्रीवास्तव ने देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हिंदी केवल एक भाषा नहीं बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक एकता और राष्ट्रीय चेतना का मजबूत आधार है।

इस अवसर पर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना और इसकी वैश्विक पहचान को सशक्त करना है। आज हिंदी न केवल भारत में बल्कि विश्व के अनेक देशों में बोली, समझी और अपनाई जा रही है, जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

उन्होंने कहा, “हिंदी हमारी भावनाओं को सबसे सरल और सशक्त रूप में अभिव्यक्त करती है। यह भाषा हमें हमारी जड़ों से जोड़ती है और सामाजिक समरसता को मजबूत बनाती है। व्यवसाय, प्रशासन और तकनीक के क्षेत्र में भी हिंदी की भूमिका लगातार बढ़ रही है।”

श्री श्रीवास्तव ने युवाओं से अपील की, कि वे हिंदी भाषा को अपनाने के साथ-साथ इसे आधुनिक तकनीक और नवाचार से जोड़ें, ताकि हिंदी वैश्विक मंच पर और अधिक प्रभावशाली बन सके। उन्होंने कहा कि पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन अपने कार्यस्थल पर हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित करता है और हिंदी भाषा के सम्मान को सर्वोपरि मानता है।

अपने संदेश के अंत में उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी दिवस हम सभी को यह संकल्प लेने का अवसर देता है कि हम हिंदी का सम्मान करें, उसका प्रयोग बढ़ाएं और आने वाली पीढ़ियों तक इसकी समृद्ध परंपरा को पहुंचाएं।

विश्व हिंदी दिवस के इस अवसर पर उन्होंने सभी को पुनः शुभकामनाएं देते हुए हिंदी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Share This Article