NEWS PR डेस्क: बिहार में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने और नए साल में मुख्यमंत्री के राज्यव्यापी यात्रा से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने पुलिस प्रशासन में व्यापक बदलाव करते हुए आईपीएस और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस क्रम में बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल हुआ है, जिसमें 14 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। इनमें एसएसपी और एसपी दोनों स्तर के अधिकारी शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय में बड़ा बदलाव
पुलिस मुख्यालय में तैनात डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारियों में भी बड़ा बदलाव किया गया है। विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक और एडीजी रहे सुनील कुमार को पुलिस मुख्यालय का नया एडीजी बनाया गया है। वहीं, पुलिस मुख्यालय में तैनात एडीजी कुंदन कृष्णन को प्रमोशन के बाद एसटीएफ का महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किया गया है। कुंदन कृष्णन विशेष शाखा का प्रभार भी संभालते रहेंगे।
डीजी (प्रशिक्षण) पद पर तैनात रहीं प्रीता वर्मा को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम का नया डीजी सह अध्यक्ष बनाया गया है। बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर की एडीजी आर. मलार विली को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
एडीजी डॉ. अमित कुमार जैन को मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि वे सीआईडी कमजोर वर्ग के एडीजी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालते रहेंगे। एडीजी बजट, अपील एवं कल्याण कमल किशोर सिंह को एडीजी रेल का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।
आईजी-डीआईजी स्तर पर फेरबदल
पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार हाल ही में प्रमोशन पाने वाले अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सहरसा के डीआईजी रहे मनोज कुमार प्रमोशन के बाद आईजी, पुलिस मुख्यालय बनाए गए हैं।
एसटीएफ के डीआईजी रहे विवेकानंद को प्रमोशन के बाद पूर्णिया का आईजी बनाया गया है।
रंजीत कुमार मिश्रा को साइबर क्राइम एवं सुरक्षा इकाई और संजय कुमार को विशेष बिहार सशस्त्र पुलिस का आईजी बनाया गया है।
डीआईजी स्तर पर भी कई अहम पोस्टिंग की गई है:-
कुमार आशीष-सहरसा डीआईजी
मनोज कुमार तिवारी-दरभंगा डीआईजी
शैलेश कुमार सिन्हा-बेगूसराय डीआईजी
आनंद कुमार-पटना (विधि-व्यवस्था) डीआईजी
सुशांत कुमार सरोज-ट्रैफिक डीआईजी, पटना
डॉ. इनामूल हक मेंगनू- पटना रेल डीआईजी
इसके अलावा आधुनिकीकरण, एससीआरबी, साइबर अपराध, पुलिस कल्याण, प्रशिक्षण, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, मानवाधिकार आयोग, एसटीएफ, बीसैप, ईआरएसएस सहित कुल 27 डीआईजी की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है।
जिलों में नए एसएसपी–एसपी
राज्य के कई जिलों में पुलिस कप्तानों की नई तैनाती की गई है:-
संतोष कुमार-किशनगंज एसपी
कांतेश कुमार मिश्रा-मुजफ्फरपुर एसएसपी
जितेंद्र कुमार- अररिया एसपी
विनय तिवारी-गोपालगंज एसपी
सुशील कुमार -गया जी एसएसपी
प्रमोद कुमार यादव-भागलपुर एसएसपी
विनीत कुमार-सारण एसएसपी
पूरन कुमार झा-सिवान एसपी
नवजोत सिमी-अरवल एसपी
रामानंद कौशल-बगहा एसपी
अवधेश दीक्षित-लखीसराय एसपी
शुभांक मिश्रा-शिवहर एसपी
अपराजित-जहानाबाद एसपी
विक्रम सिहाग-वैशाली एसपी
सिटी एसपी की तैनाती
तीन प्रमुख शहरों में नए सिटी एसपी नियुक्त किए गए हैं:-
कोटा किरण कुमार- गया सिटी एसपी
मो. मोहिबुल्लाह अंसारी-मुजफ्फरपुर सिटी एसपी
शैलेंद्र सिंह-भागलपुर सिटी एसपी
अन्य आईपीएस अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां
इसके अलावा कई आईपीएस अधिकारियों को बीसैप, सीआईडी, एटीएस, रेल पुलिस, ट्रैफिक, साइबर अनुसंधान, एसटीएफ और एसडीपीओ स्तर पर नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। पुलिस मुख्यालय के अनुसार यह फेरबदल प्रशासनिक मजबूती, कानून-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने तथा आगामी चुनौतियों के मद्देनज़र किया गया है।