NEWS PR डेस्क : भागलपुर में मजदूरी कर घर लौट रहे एक युवक के 11 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचने से परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। लापता युवक के परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं और प्रशासन से उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रहे हैं। परिवार की हालत बेहद खराब है, घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला कहलगांव के चौधरी टोला, वार्ड नंबर 12 का है। यहां के रहने वाले 33 वर्षीय सिद्धार्थ चौधरी बेंगलुरू में मजदूरी का काम करते थे। परिजनों के अनुसार, सिद्धार्थ बेंगलुरू से ट्रेन के जरिए भागलपुर अपने घर लौट रहे थे। ट्रेन में बैठते समय उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर बताया था कि वे घर के लिए निकल चुके हैं, लेकिन इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया। उनका मोबाइल भी लगातार बंद बताया जा रहा है।
परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थ के पास मजदूरी की कमाई के पैसे, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी सामान भी था। करीब एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, जिस कारण परिवार को उसके सुरक्षित लौटने का बेसब्री से इंतजार था। 11 दिन बीत जाने के बाद भी जब कोई सूचना नहीं मिली, तो परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
इस संबंध में सिद्धार्थ के भाई सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि उन्होंने पटना के दानापुर आरपीएफ थाना को मामले की जानकारी दे दी है। उन्होंने आशंका जताई कि सिद्धार्थ के साथ कोई गलत घटना हो सकती है। परिवार को डर है कि कहीं उन्हें नशे में फंसाकर किसी अनैतिक गतिविधि में तो नहीं धकेल दिया गया, या फिर पैसे और सामान लूटकर उनके साथ कोई गंभीर वारदात कर दी गई हो।
परिजनों का कहना है कि वे प्रशासन, सरकार और रेलवे प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं, ताकि सिद्धार्थ चौधरी का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। परिवार के सदस्य ठीक से खाना-पीना भी नहीं कर पा रहे हैं और हर पल उसके सकुशल घर लौटने की राह देख रहे हैं।
भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट….