NEWS PR डेस्क: पटना | बिहार सरकार ने प्रशासनिक सुधार, क्षमता संवर्धन और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कार्य करने का अवसर मिलेगा, साथ ही ₹80,000 से ₹1.5 लाख तक का मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा।
यह योजना सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी द्वारा संचालित की जा रही है। योजना को 9 सितंबर 2025 को मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वीकृति मिली थी। योजना की जानकारी और आवेदन प्रक्रिया को लेकर 13 जनवरी 2026 को पटना स्थित सूचना भवन में प्रेस मीट आयोजित की गई।
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के अंतर्गत कुल 121 फेलो का चयन किया जाएगा। चयनित फेलो को नगर निगम, जिला समाहरणालय, प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, सचिवालय, विकास आयुक्त कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, उपमुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री सचिवालय जैसे प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में तैनात किया जाएगा। फेलोशिप की अवधि दो वर्ष की होगी।
चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना के लिए चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी:-
ऑनलाइन आवेदन एवं प्रारंभिक स्क्रीनिंग
इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच शैक्षणिक योग्यता, परीक्षा स्कोर और पात्रता मानकों के आधार पर की जाएगी।
शॉर्टलिस्टिंग
प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद योग्य अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक उपलब्धियों, प्रवेश परीक्षा स्कोर और अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview)
शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का विशेषज्ञ पैनल द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा। साक्षात्कार में अभ्यर्थी की विश्लेषण क्षमता, नीति समझ, प्रशासनिक दृष्टिकोण और समस्या समाधान कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा।
अंतिम चयन एवं मेरिट सूची
साक्षात्कार के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों की सूची मार्च 2026 के पहले सप्ताह में घोषित की जाएगी।
साक्षात्कार चक्र एवं तिथियां
चक्र–1: आवेदन की अंतिम तिथि-17 दिसंबर 2025 | साक्षात्कार-27 व 28 दिसंबर 2025
चक्र–2: आवेदन की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर 2025 | साक्षात्कार-10 व 11 जनवरी 2026
चक्र–3: आवेदन की अंतिम तिथि -15 जनवरी 2026 | साक्षात्कार- 24 व 25 जनवरी 2026
चक्र–4: आवेदन की अंतिम तिथि -31 जनवरी 2026 | साक्षात्कार -7 व 8 फरवरी 2026
प्रशिक्षण एवं तैनाती
चयनित फेलो का प्रशिक्षण मार्च 2026 में शुरू होगा। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद अप्रैल 2026 से संबंधित प्रशासनिक कार्यालयों में उनकी तैनाती की जाएगी।
फेलोशिप सफलतापूर्वक पूरी करने पर चयनित युवाओं को लोक नीति एवं सुशासन (Public Policy and Governance) में आईआईएम बोधगया द्वारा स्नातकोत्तर प्रमाण-पत्र तथा बिहार सरकार की ओर से कार्य अनुभव प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा।
अधिक जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए अभ्यर्थी https://iimbg.ac.in/cmfs/
वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।