भोज के बाद जश्न में डूबे तेज प्रताप, रात में जमकर हुई आतिशबाजी

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क :पटना में तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज बिहार की सियासत में चर्चा का नया विषय बन गया है। इस आयोजन में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, लालू प्रसाद यादव और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की। कार्यक्रम के सफल समापन के बाद तेज प्रताप यादव ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया, जिसने राजनीतिक हलकों में इस आयोजन की गूंज और तेज कर दी।

दही-चूड़ा भोज के सफल आयोजन से तेज प्रताप यादव काफी उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्होंने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर उनकी कोर टीम के करीब 8 से 10 लोग मौजूद थे। तेज प्रताप कुर्सी पर बैठकर आतिशबाजी का नजारा देखते रहे और पूरे जश्न का वीडियो भी रिकॉर्ड करवाया गया। दरअसल, विधानसभा चुनाव में हार के बाद तेज प्रताप यादव के सामने राजनीतिक रूप से खुद को फिर से सक्रिय दिखाने की बड़ी चुनौती थी। इसी कड़ी में उन्होंने दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया और इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर राज्यपाल, मंत्रियों और शीर्ष नेताओं तक को आमंत्रण भेजा। खास बात यह रही कि तेज प्रताप ने सीएम, गवर्नर, मंत्रियों के साथ-साथ अपनी मां, पिता और भाई को भी खुद जाकर निमंत्रण पत्र सौंपा।

मेहमानों के आने का सिलसिला तेज प्रताप के पिता लालू प्रसाद यादव के पहुंचने से शुरू हुआ। इसके बाद माहौल और भी खास हो गया, जब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा। थोड़ी देर बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी दही-चूड़ा भोज में शामिल हुए। एनडीए के कई मंत्री और अन्य प्रमुख नेता भी तेज प्रताप के आवास पर पहुंचे। कार्यक्रम में नेताओं की मौजूदगी और सफल आयोजन से उत्साहित तेज प्रताप यादव ने इसे अपनी बड़ी सफलता माना और सूरज ढलते ही आतिशबाजी कर जश्न मनाया, जिसने इस राजनीतिक आयोजन को और चर्चा में ला दिया।

भोज की शुरुआत ही खास अंदाज़ में हुई। तेज प्रताप यादव के आमंत्रण पर सबसे पहले उनके पिता लालू प्रसाद यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इसके कुछ ही देर बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का काफिला भी वहां पहुंच गया। दोनों दिग्गज नेताओं ने साथ बैठकर दही-चूड़ा और तिलकुट का आनंद लिया और इस दौरान उनके बीच लंबी अनौपचारिक बातचीत भी होती रही। कार्यक्रम की एक और खास बात यह रही कि लंबे समय बाद तेज प्रताप के मामा साधु यादव भी अपने भांजे के बुलावे पर भोज में शामिल हुए। उनकी मौजूदगी को लेकर राजनीतिक ही नहीं, बल्कि पारिवारिक हलकों में भी खासा चर्चा का माहौल बना हुआ है।

इस दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी शामिल हुए। विपक्ष के इन नेताओं की मौजूदगी और उत्साह ने सभी का ध्यान खींचा। इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने एक रहस्यमयी बयान देते हुए राजनीति में संभावित नए समीकरण की तरफ संकेत किया। उन्होंने कहा, “आज से ग्रह बदल रहे हैं और राजनीति में एक नया समीकरण उभरने वाला है। पारस के इस कथन ने बिहार की आगामी राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर चर्चाओं और अटकलों को और तेज कर दिया है।

Share This Article