मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, नदी से महिला और तीन बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक नदी से महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। घटना की खबर मिलते ही नदी के आसपास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि चारों की हत्या कर शवों को नदी में फेंका गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चंदवारा पुल के पास नदी में एक बोरा तैरता हुआ दिखाई दिया। बोरे से बदबू आने पर लोगों को शक हुआ और जब उसे बाहर निकाला गया तो उसके अंदर महिला और तीन मासूम बच्चों के शव मिले। भयावह दृश्य देख कई लोग सन्न रह गए। देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही अहियापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शवों को बाहर निकालकर कब्जे में लिया। इसके बाद चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मृतक महिला और उसके तीन बच्चे 10 जनवरी से लापता थे। मृतकों में एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं। मृत महिला के पति ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसकी पत्नी और बच्चों गई है। उसने दावा किया कि शादी की नीयत से पहले पत्नी का अपहरण किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के का अपहरण कर हत्या की बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होने की उम्मीद है।

Share This Article