NEWS PR डेस्क: बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डेल्हा थाना क्षेत्र के एक ही मोहल्ले की चार मैट्रिक छात्राएं एक साथ लापता हो गई हैं। छात्राएं घर से यह कहकर निकली थीं कि वे अपने स्कूल से मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड लेने जा रही हैं, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद वे वापस नहीं लौटीं।
घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि परिजन लगातार अपनों की सलामती को लेकर चिंता में डूबे हुए हैं। बताया जा रहा है कि चारों छात्राएं आपस में गहरी दोस्त हैं और शुक्रवार की सुबह रोज़ की तरह तैयार होकर घर से निकली थीं। परिजनों को उम्मीद थी कि दोपहर तक वे लौट आएंगी, लेकिन शाम होने के बावजूद जब कोई भी घर नहीं पहुंची, तो उनकी तलाश शुरू की गई।
खोजबीन के दौरान यह सामने आया कि छात्राएं स्कूल से निकल चुकी थीं, लेकिन उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला। मजबूर होकर परिजनों ने डेल्हा थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुशील कुमार ने तत्काल टाउन डीएसपी-2 के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।
पुलिस छात्राओं की तलाश में तकनीकी साक्ष्यों का सहारा ले रही है। घर से स्कूल तक के रास्ते में लगे निजी और सरकारी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और आसपास के इलाकों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं छात्राएं शहर से बाहर तो नहीं गईं।
इसके अलावा पुलिस मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की भी गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच कई अहम सुरागों तक पहुंच चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही चारों छात्राओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।