समृद्धि यात्रा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीतामढ़ी और शिवहर में विकास योजनाओं की समीक्षा, करोड़ों की परियोजनाओं का किया लोकार्पण-शिलान्यास

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने सोमवार को समृद्धि यात्रा के क्रम में सीतामढ़ी एवं शिवहर जिलों का दौरा कर वहां संचालित विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, समयबद्ध पूर्णता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

सीतामढ़ी में करोड़ों की योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री ने सीतामढ़ी जिला अंतर्गत बेलसंड प्रखंड में बागमती नदी पर 70.89 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मीनापुर–बेलसंड पथ पर चंदौली घाट के पास उच्च स्तरीय आरसीसी पुल एवं पहुंच पथ का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने चंदौली पंचायत स्थित हिटलरायन प्लस टू उच्च विद्यालय में नवनिर्मित भवन का भी उद्घाटन किया।

इसके बाद बेलसंड प्रखंड अंतर्गत हिटलरायन उच्च विद्यालय, चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कुल 554.12 करोड़ रुपये की लागत से 67 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। इनमें 208.12 करोड़ रुपये की लागत से 26 योजनाओं का उद्घाटन तथा 346 करोड़ रुपये की लागत से 41 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।

जीविका योजना से महिलाओं को बड़ी राहत

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 386 दलित परिवारों को 1 करोड़ 19 लाख 84 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही 4813 जीविका स्वयं सहायता समूहों की 19 हजार 124 दीदियों को बैंक लिंकेज के माध्यम से 252 करोड़ रुपये की सहायता राशि का सांकेतिक चेक सौंपा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप लोग अच्छा काम कर रही हैं। सरकार हरसंभव मदद कर रही है ताकि आप आगे बढ़ें और आत्मनिर्भर बनें।”

शिवहर में पर्यटन और परिवहन को बढ़ावा

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवहर पहुंचे। उन्होंने शिवहर जिला अंतर्गत देकुली स्थित श्री अघोरनाथ महादेव मंदिर परिसर में 11.89 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटक सुविधा विकास कार्य का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने तालाब के चारों ओर सीढ़ी घाट निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री ने शिवहर में बुडको द्वारा निर्मित कमलेश्वरी नंदन सिंह बस पड़ाव का उद्घाटन किया। नवनिर्मित बस स्टैंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 59 करोड़ रुपये की लागत से 103 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें 42 करोड़ रुपये की लागत से 75 योजनाओं का उद्घाटन तथा 17 करोड़ रुपये की लागत से 28 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

जीविका और उद्यमिता को मिला बल

बस पड़ाव परिसर में मुख्यमंत्री ने 15 करोड़ 1 लाख रुपये का चेक जीविका स्वयं सहायता समूहों को सौंपा। इसके साथ ही 6509 जीविका स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिंकेज के तहत 125 करोड़ रुपये की सहायता राशि का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया।
उद्यमी योजनान्तर्गत 37 लाभार्थियों को 99 लाख 75 हजार रुपये की सहायता राशि का भी चेक दिया गया।

जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, सांसद श्रीमती ललन आनंद, सांसद श्री देवेशचंद्र ठाकुर, स्थानीय विधायकगण, विधान परिषद सदस्य, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, पुलिस महानिदेशक, संबंधित विभागों के प्रधान सचिव, आयुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने अंत में अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Share This Article