बिहार: स्मार्ट मीटर में भी हाईटेक बिजली चोरी का खुलासा, रिमोट-चिप से चल रहा था खेल

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क: बिजली चोरी रोकने के लिए लगाए गए स्मार्ट मीटरों को भी शातिर चोरों ने मात दे दी है। नालंदा जिले में रिमोट और चिप के जरिए बिजली चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है। नूरसराय थाना क्षेत्र के कश्मीरीचक और मंडाछ गांव में छापेमारी कर बिजली विभाग ने दो उपभोक्ताओं के यहां से स्मार्ट मीटर में लगी चिप और रिमोट बरामद किए हैं।

दोनों मामलों में विभाग ने करीब 35 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और संबंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

कश्मीरीचक गांव में कार्रवाई

सोमवार को एसडीओ अश्विनी कुमार के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने कश्मीरीचक गांव में छापेमारी की। यहां निवासी उपेंद्र प्रसाद आटा चक्की और तेल मिल का संचालन करते हैं। जांच के दौरान मीटर में निर्धारित लोड के मुकाबले बेहद कम खपत दर्ज पाई गई। संदेह होने पर बारीकी से जांच की गई तो मीटर की सील से छेड़छाड़ और रिमोट के इस्तेमाल का पता चला।

बाद में पुलिस बल के साथ दोबारा जांच में सामने आया कि उपभोक्ता के औद्योगिक कनेक्शन में 10 किलोवाट का स्वीकृत लोड था, लेकिन मीटर में खपत शून्य दिख रही थी। जांच में चिप लगाकर रिमोट से बिजली चोरी की पुष्टि हुई। इस मामले में 7 लाख 80 हजार 762 रुपये का जुर्माना लगाया गया और मीटर व रिमोट जब्त कर लिए गए।

मंडाछ गांव का मामला

इससे पहले 9 जनवरी को मंडाछ गांव निवासी ओमप्रकाश शर्मा के औद्योगिक परिसर में भी इसी तरह की बिजली चोरी पकड़ी गई थी। बिहारशरीफ शहरी डिविजन के कार्यपालक अभियंता विकास कुमार के अनुसार, उपभोक्ता ने 15 किलोवाट का कनेक्शन लिया था, जबकि जांच में 40 किलोवाट का लोड पाया गया। इस मामले में 27 लाख 25 हजार 651 रुपये का जुर्माना लगाया गया और रिमोट व चिप जब्त की गई।

कैसे हो रही थी चोरी

जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह मीटर की सील खोलकर या पीछे का हिस्सा काटकर सर्किट बाइपास करता था। इसके बाद मीटर के अंदर एक खास चिप लगाई जाती, जो सेंसर को नियंत्रित करती थी। इस चिप को कार की चाबी जैसे छोटे रिमोट से ऑपरेट किया जाता था।

रिमोट ऑन रहने पर मीटर चालू दिखता, लेकिन रीडिंग बंद रहती।

जांच या मीटर रीडर के आने पर दूसरा बटन दबाकर मीटर को फिर से सामान्य कर दिया जाता।

बिजली विभाग ने इस तरह की चोरी पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं और अन्य क्षेत्रों में भी जांच तेज करने की तैयारी की जा रही है।

Share This Article