पटना में दो हॉस्टलों के छात्रों के बीच हिंसक झड़प, बमबाजी और फायरिंग से दहशत

Amit Singh

NEWS PR डेस्क: घटना में दो छात्र घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पीरबहोर और सुल्तानगंज थाना की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया।

पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। मौके से एक जिंदा कारतूस, बम के अवशेष और सुतली बरामद की गई है। इसके अलावा कई वाहनों में तोड़फोड़ की भी पुष्टि हुई है।

सुल्तानगंज थाना के सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार के अनुसार, जैकसन हॉस्टल और सीवी रमन हॉस्टल के छात्रों के बीच लड़की से छेड़छाड़ को लेकर पहले विवाद हुआ, जो बाद में हिंसक संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष द्वारा बम फेंकने और दूसरे पक्ष द्वारा फायरिंग किए जाने की जानकारी मिली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, दो दिन बाद होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर छात्रों में तनाव बना हुआ है। छात्रों ने पूजा के दौरान किसी बड़ी घटना की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।

Share This Article